गढ़वा : हिंदुस्तान ने दिखा दिया है कि भारतीय सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाती है. आतंक के खेल को भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर जवाब दिया है. भारत ने बिना शर्त अभिनंदन की वापसी कराकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है़. उक्त बातें झामुमो के जिला उपाध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कही है. डॉ असजद ने कहा कि एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर के इस बहादुरी के लिए वे सैल्यूट करते हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने आतंक के आडंबर में खुद फंसता जा रहा है़. भारतीय कुटनीति और अंर्तराष्ट्रीय दबाव में भारत ने पाकिस्तान को घलौटाये. उन्होंने कहा कि विंग कमांडर की सलामती के लिये देश की सवा सौ करोड़ जनता दुआ कर रही है़ और उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि वे शीघ्र ही स्वदेश लौटेंगे इस मामले में सरकार गंभीर है़ डॉ असजद ने कहा कि सभ्य समाज में आतंक का कोई जगह नहीं है.
पुलवामा की घटना के बाद आतंकियों को भारत सरकार ने सबक सिखाया है और इतने पर भी वे नहीं सुधरे तो इसके गंभीर परिणाम उन्हें भुगतने पड़ेंगे.उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश और सेना पर गर्व है. आतंक न कभी जीता है न कभी जीतेगा. डॉ असजद ने कहा कि जब जब आतंकियों ने हमारे देश पर कुदृष्टि डाली है, तब-तब हमारा देश और मजबूत व संगठित होकर उभरा है़