नगरऊंटारी (गढ़वा) : पंचायत चुनाव हुए तीन वर्ष गुजर गये. तीन वर्ष के बाद भी पंचायतों की समस्याएं यथावत है. चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायतों के विकास के लिए किये गये वायदे ठंडे बस्ते में डाल दिये गये. पंचायत स्तर पर चुने गये प्रतिनिधि पंचायतों की विकास की दिशा में कदम नहीं बढ़ा सके.
नगरऊंटारी पंचायत से चुनाव लड़ने वाले लगभग सभी जनप्रतिनिधियों ने पंचायत को सुंदर व स्वच्छ बनाने के वायदे किये थे, लेकिन कचड़ों से भरी पड़ी नालियां, कूड़े-कचरों का ढेर, बाजार परिसर स्थित शौचालय की जजर्र स्थिति आज भी यथावत है. समस्याओं के निदान की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई.
पंचायत में कई महत्वपूर्ण समस्याएं है
पंचायत के सरेह में बसी नयी बस्ती से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. वंशीधर मंदिर रोड व थाना के सामने की गली के दोनों ओर पानी निकासी के लिए बनी नालियां कूड़े-कचरे से भरी है. कई स्थानों पर नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है. बाजार परिसर का शौचालय जजर्र स्थिति में है. शौचालय के निकट स्थित चापानल के समीप कूड़े-कचरों का ढेर लगा है. पेयजल के लिए कई चापानल खराब है. पंचायतों द्वारा लगाये गये कई सोलर लाइट खराब है. बाजार प्रांगण स्थित शेड पर कुछ लोगों का कब्जा है. बाजार परिसर की भूमि व चेचरिया पुल के निकट से काली मंदिर तक जाने वाली गली अतिक्रमित है. बस स्टैंड के निकट यात्राियों के ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं है.