Advertisement
गढ़वा : प्रतिबंधित पशुओं की हत्या की जांच करने गयी पुलिस को बंधक बनाया
मेराल : गढ़वा में मेराल थाना के टिकुलडीहा गांव में कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित पशुओं को काटने की तैयारी की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. वहीं, वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने पुरुष सदस्यों की अनुपस्थिति में […]
मेराल : गढ़वा में मेराल थाना के टिकुलडीहा गांव में कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित पशुओं को काटने की तैयारी की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. वहीं, वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने पुरुष सदस्यों की अनुपस्थिति में घर में घुस कर रसोई की जांच की. इस दौरान महिलाएं स्नान की तैयारी कर रही थी.
सूचना के बाद डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता, सीओ राकेश सहाय टिकुलडीहा पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसके बाद बंधक बनाये गये पुलिसकर्मियों को मुक्त किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने स्वीकार किया कि कुछ लोगों ने पुलिस को गुमराह किया.
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएसपी को लिखित आवेदन दिया. इसमें मेराल पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है. वहीं सीओ ने कहा कि महिलाओं ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप नहीं लगाया है.
मेराल में प्रतिबंधित पशुओं के काटे जाने की सूचना मिली थी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टिकुलिया में कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित पशु के काटे जाने की तैयारी की जा रही है. इस पर पुलिस टीम टिकुलिया तथा आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान कुछ घरों की जांच की गयी . पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज लोग सड़क पर उतर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement