24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल से विधायक मद की योजना को रोककर रखा है

गढ़वा : विधायक मद की राशि को जांच के नाम पर रोके जाने पर भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने जिला प्रशासन के रवैये पर जमकर बरसे़ उन्होंने डीसी और डीआरडीए निदेशक को पत्र लिखकर विधायक मद से कराये गये कार्यों की खुद जांच करने या एंटी क्राइम ब्यूरो से जांच कराने को कहा […]

गढ़वा : विधायक मद की राशि को जांच के नाम पर रोके जाने पर भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने जिला प्रशासन के रवैये पर जमकर बरसे़ उन्होंने डीसी और डीआरडीए निदेशक को पत्र लिखकर विधायक मद से कराये गये कार्यों की खुद जांच करने या एंटी क्राइम ब्यूरो से जांच कराने को कहा है. विधायक ने डीसी से मुलाकात कर अपने शिकायतें रखी एवं प्रशासन के कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा.
प्रभात खबर को श्री शाही ने बताया कि जिला प्रशासन तीन वर्षों से जांच के नाम पर विधायक निधि की राशि रोक रखा है. विधायक मद से बने एक चबूतरे का पांच-पांच बार क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है. जबकि करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं में कोई जांच नहीं हो रही है. उन्होंने साफ लहजो में कहा कि जिला में एक कानून होना चाहिए और जांच के नाम पर लोगों को परेशान करना ठीक नहीं है़ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 50 हजार की योजना की जांच हो रही है तो पांच करोड़ की योजना की भी जांच होनी चाहिये़
विधायक भानु ने कहा कि मनरेगा, आरइओ, शिक्षा, पीडब्लूडी एवं कल्याण विभाग में हो रहे कार्यों की भी जांच खुद से उपायुक्त एवं डीआरडीए के निदेशक करें, या सीधे एसीबी से जांच करायें. उन्होंने कहा कि डीआरडीए के निदेशक विधायक मद से लगने वाले चापाकल के लिए खाता प्लॉट की मांग कर रहे हैं. क्या यह खाता प्लॉट 14वें वित्त और आपदा विभाग से लगनेवाले हजारों चापाकल के लिए आवश्यक नहीं है. विधायक मद में अड़चन लगाकर काम को रोका जा रहा है, जो काम पूरा हो गया उसका भी भुगतान नहीं किया जा रहा है.
यह विकास में बाधक बनने जैसी बात है़ विधायक ने डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि दूसरे लोगों की जांच पर आपलोगों को विश्वास नहीं है. इसलिए खुद ही योजनाओं की जांच कर मुझे सूचित करें ताकि आगे का कार्य पूर्ण हो सके. तथा विधायक मद की तरह मनरेगा, 14वें वित्त के साथ अन्य चल रही योजनाओं का भी भुगतान एसडीओ या उनके ऊपर के अधिकारी से जांच कराकर करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें