गढ़वा : जिला कृषि विभाग की ओर से किसानों के लिए इस बार भी पैक्स के माध्यम से खाद व बीज की व्यवस्था की गयी है़ किसानों को सभी बीज व खाद अनुदानित दर पर ही उपलब्ध कराये जायेंगे़ नेशनल बीज कॉपरेशन लिमिटेड की ओर से जिले के तीन पैक्सों को वितरण के लिए बीज उपलब्ध भी कराये जा चुके है़ं
जिला कृषि पदाधिकारी रविश चंद्रा ने बताया कि इस बार किसानों को समय पर सभी बीज उपलब्ध करा दिये जायेंगे़ उन्होंने बताया कि धान की आइआर 64 किस्म बीज यहां तीन हजार क्विंटल मंगायी गयी है़ जो किसानों को 15.55 रुपये प्रति किलोग्राम की अनुदानित दर से उपलब्ध करायी जायेगी़
जबकि डीआरआरएचटू किस्म के धान बीज 94 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 300 क्विंटल, डीआरआरएच तीन किस्म के धान बीज 94 रुपये प्रति किलोग्राम की अनुदानित दर से 900 क्विंटल तथा गढ़वा बीज ग्राम से प्राप्त नवीन धान बीज 13.54 रुपये प्रति किलोग्राम की अनुदानित दर से 900 क्विंटल किसानों के बीच वितरण के लिए मंगायी गयी है़
इसके अलावा एचयूएम-16 किस्म की 10 क्विंटल मूंग बीज 42.55 रुपये प्रति किलोग्राम, पीयू-31 किस्म की 50 क्विंटल उरद बीज 38.55 रुपये प्रति किलोग्राम, केसिक्स किस्म की 30 क्विंटल मूंगफली बीज 42.05 रुपये प्रति किलोग्राम एवं जेएस335 किस्म की पांच क्विंटल सोयाबीन 34.55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से किसानों को देने के लिए मंगाये गये है़ं