गढ़वा : स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक मनीषा कुमारी को कार्य में शिथिलता को लेकर कार्यमुक्त कर दिया गया है़ उनके स्थान पर नये जिला समन्वयक नवनीत कुमार उपाध्याय को दायित्व सौंपा गया है़ इसके अलावा जिला समन्वयक प्रचार-प्रसार के पद के लिए विनयकांत रवि का चयन किया गया है़ लेकिन इस पद की निवर्तमान जिला समन्वयक सुषमा कुमारी को हटाया नहीं गया है़
पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि ने बताया कि फिलहाल सुषमा कुमारी व विनयकांत रवि दोनों जिला समन्वयक प्रचार-प्रसार के पद पर कार्य करेंगी़ एक महीने तक दोनेां की कार्यप्रणाली आंकी जायेगी़ जो बेहतर होगा, उसे रखकर दूसरे को हटा दिया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान के तीन जिला समन्वयक है़ं इसके अलावा नौ नये प्रखंड समन्वयकों की भी अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की गयी है़ लेकिन अभी तक इसमें से कुछ ने योगदान नहीं दिया है़