22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में हैं इलाके के लोग

भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथुपर थाना क्षेत्र के कैलान व अरसली के जंगलों में पिछले चार दिन से 25-30 की संख्या में हथियारबंद वर्दीधारी के विचरण से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. समाचार के अनुसार तीन दिन पूर्व कैलान के जंगल में बीड़ी पत्ता तोड़ रहे तीन मजदूरों से उक्त लोगों ने मोबाइल लूट लिया और […]

भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथुपर थाना क्षेत्र के कैलान व अरसली के जंगलों में पिछले चार दिन से 25-30 की संख्या में हथियारबंद वर्दीधारी के विचरण से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. समाचार के अनुसार तीन दिन पूर्व कैलान के जंगल में बीड़ी पत्ता तोड़ रहे तीन मजदूरों से उक्त लोगों ने मोबाइल लूट लिया और किसी से नहीं कहने की कड़ी हिदायत भी की. इनकी शरणस्थली अरसली के परसलेवा, कैलान के नउआनगर, झुरही, चमैनीदाई पहाड़ी क्षेत्र बनी हुई है.

सूत्र बताते हैं कि उक्त लोग भाकपा माओवादी के पूर्व सदस्य हैं जो जेल से छूटने के बाद अपना दस्ता बनाकर लूटपाट में लगे हुए हैं. बताया जाता है कि अभी केंदू पत्ता का सीजन है और उक्त हथियारबंद लोग केंदू पत्ता से जुड़े लोगों को लेवी के लिये खोज रहे हैं. विदित हो कि इस क्षेत्र से नक्सलियों ने पूर्व में केंदू पत्ता से लाखों रुपये कमाये हैं. इसी उम्मीद के साथ उक्त लोग घूम कर दहशत फैला रहे हैं कि केंदू पत्ता के संवेदक उन्हें लेवी दें. सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात टाउनशिप से 25-30 लोगों का खाना जंगलों में भेजा गया. उनकी उपस्थिति से आसपास के गांव व जंगलों से लकड़ी बेच कर अपनी आजीविका चलानेवाले लोगों में दहशत देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें