गढ़वा : लायंस क्लब 322-ए के उप जिलापाल राजेश गुप्ता ने गढ़वा में संचालित नि:शुल्क कपड़ा बैंक पहुंच कर कपड़ा डोनेट किया़ श्री गुप्ता रविवार को रांची से गढ़वा एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने साथ लाये कपड़े को बैंक के संचालक शौकत खान को कपड़ा बैंक पहुंचकर सौंपा़ इस अवसर पर उप-जिलापाल ने कहा कि शौकत खान ने अनेक नि: शुल्क बैंक खोलकर एक मिसाल कायम किया है़ इसकी खबर आये दिन रांची पहुंचता रहता है़ जब उनका गढ़वा आने का प्रोग्राम बना,
तो वे रांची से ही कपड़ा लेकर आये और यहां आने से खुद को रोक नहीं पाये़ उन्होंने कहा कि इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है. इस कार्य से समाज के जरूरतमंद लोगों का काफी लाभ मिल रहा है़ श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि शौकत खान लायंस क्लब से जुड़े हुए हैं और समाज के जरूरतमंदो का लाभ पहुंचा रहे है़ं
मौके पर शौकत खान ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पा रहा है और इसी तरह सहयोग मिलता रहा, तो आगे भी लोगों को सेवा करते रहेंगे़ इस कार्य के लिए लायंस के कार्यक्रम में जिलापाल राजीवा सिंह ने शौकत खान को लायंस इंटरनेशनल का पीन पहनाकर सम्मानित किया़ मौके पर अधिवक्ता सह लायंस के पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे़