17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीं तो नाप ली, अब आसमां की बारी शिक्षक बनना चाहती है अंकिता

सीबीएस बोर्ड से 12वीं वाणिज्य की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय और जिला में टॉप स्थान प्राप्त करनेवाले अरसली निवासी शिक्षक मनोज चौबे की पुत्री अंकिता चौबे ने अपने परीक्षा परिणाम पर कहा कि वह इस परिणाम से बहुत खुश है. उसने कहा कि जिला टॉप बनने की पहली सूचना उसे प्रभात खबर […]

सीबीएस बोर्ड से 12वीं वाणिज्य की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय और जिला में टॉप स्थान प्राप्त करनेवाले अरसली निवासी शिक्षक मनोज चौबे की पुत्री अंकिता चौबे ने अपने परीक्षा परिणाम पर कहा कि वह इस परिणाम से बहुत खुश है. उसने कहा कि जिला टॉप बनने की पहली सूचना उसे प्रभात खबर से ही मिली. वह बी कॉम करने के बाद बीएड की पढ़ाई करेगी. इसके बाद उसका शिक्षक बनने का लक्ष्य है. उसने कहा कि उसके पिता भी शिक्षक हैं. वह भी अपने पिता के मार्गदर्शन पर चलकर शिक्षक बनकर देश की सेवा करना चाहती है.

प्रभात खबर प्रतिनिधि से मिली सूचना : मो तुफैल

सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा परिणाम में भवनाथपुर डीएवी विद्यालय का भवनाथपुर बजार निवासी डॉ हसनैन अंसारी का पुत्र मो तुफैल ने 93 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप बनने पर प्रभात खबर प्रतिनिधि से कहा कि इसकी सूचना उन्हें आप से ही मिली. प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा दी गयी रिजल्ट की जानकारी पर तुफैल काफी खुश हुआ. तुफैल ने प्रभात खबर को बताया इस बेहतर परिणाम में उसके शिक्षक व उसके पापा को श्रेय जाता है. उसने कहा कि दोनों ने ही उसे कठिन परिश्रम के लिए हमेशा प्रेरित किया. उसने कहा कि आज वह बहुत खुश है. वह आइआइटी कि तैयारी कर रहा है. वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है.

82.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा आदित्य राज

गढ़वा : सीबीएसइ बोर्ड द्वारा 12वीं विज्ञान की जारी परीक्षा परिणाम में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा के आदित्य राज 82.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना है. इस विद्यालय से इस साल कुल 15 छात्र-छात्राएं 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 12 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि तीन परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे. सफल विद्यार्थियों में अच्छे अंक लानेवालों में साहिल तिवारी को 81 प्रतिशत, सचिन प्रिया तिवारी को 79.6 प्रतिशत, चंदन तिवारी को 73.8 प्रतिशत, अभिमन्यु कुमार पांडेय को 72.4 प्रतिशत, साना प्रवीण को 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.

विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि विद्यालय के इस परिणाम से खुश हैं. उनके विद्यालय में साल 2006 से 12वीं की परीक्षा में विद्यार्थी
शामिल हो रहे हैं. प्रत्येक वर्ष उनके विद्यालय के विद्यार्थी आइआइटी, एनआइटी, मेडिकल जैसी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हैं.
इस साल भी कई विद्यार्थी कई बड़ी प्रतियोगिताओं में सफल हुए हैं. उन्होंने कहा विद्यार्थियों में पढ़ने की लगन हो, तो जगह आड़े नहीं आता. पढ़नेवाला विद्यार्थी कहीं से भी सफलता हासिल कर सकता है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को अपने पास रखकर पढ़ाई करने सलाह दी.
रमना के नीलेश ने 93.6 अंक प्राप्त किया
रमना : सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में रमना के बाबूडीह निवासी राजेश कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह के पुत्र नीलेश कुमार ने विज्ञान मे 93.6 अंक लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है़ नीलेश जेवीएम श्यामली रांची का छात्र है और उसने कुल 468 अंक प्राप्त किया है़ जिसमे केमेस्ट्री में 96, भौतिकी में 95,गणित में 88,अंग्रेजी में 94,तथा आईपी में 95 प्राप्त किया है़ इस अवसर पर नीलेश कुमार ने बताया कि आगे चलकर इंजीनियरिंग का पढ़ाई पूरा कर एक सफल इंसान बनना है़ सफलता का श्रेय अपने माता अनिता देवी व पिता राजेश कुमार सिंह सहित अपने गुरुजनों को दी है़
आइआइटी कर इंजीनियर बनना चाहता है साहिल
रके पब्लिक स्कूल गढ़वा से 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 81 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण हुआ साहिल तिवारी राजस्थान के कोटा में आइआइटी की तैयारी कर रहा है. वह आइआइटी कर इंजीनियर बनना चाहता है. परीक्षाफल के विषय में उसने बताया कि परीक्षा परिणाम उसके मेहनत के अनुरूप है. इससे वह संतुष्ट है. उसने बताया कि समयबद्ध ढंग से विषयवार परीक्षा की तैयारी कर कोई भी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है. उसके पिता हूर गांव निवासी प्रवीण तिवारी ने बताया कि वे साहिल की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. उनका पुत्र अपने लक्ष्य के अनुरूप तैयारी में जुटा हुआ है. उन्हें पूरा विश्वास है वह अपने लक्ष्य को हासिल करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें