31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज पर ही बने कई आवास, निकाल ली राशि

मामला सिंदुरिया पंचायत में लाखों रुपये का गबन का भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत में स्थानीय मुखिया, पंचायत सेवक व पदाधिकारी की मिलीभगत से इंदिरा आवास बनाये बगैर लाखों रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. वित्तीय साल 2010-11 व 2014-15 के बीच में बड़े पैमाने पर कागज पर ही सरकारी […]

मामला सिंदुरिया पंचायत में लाखों रुपये का गबन का

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत में स्थानीय मुखिया, पंचायत सेवक व पदाधिकारी की मिलीभगत से इंदिरा आवास बनाये बगैर लाखों रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. वित्तीय साल 2010-11 व 2014-15 के बीच में बड़े पैमाने पर कागज पर ही सरकारी आवास बनाकर राशि वसूली की बात सामने आयी है़
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में मामला दर्ज कराया गया था़ इसके पश्चात मामले की जांच की गयी़
समाचार के अनुसार वित्तीय साल 2010-11 में हेमंती देवी पति अयोध्या राम, बधाई खरवार पिता हरि खरवार, फूलन देवी पति जीतन सिंह, संगीता देवी पति श्यामलाल पासवान ने वित्तीय सत्र 2011-12 शिव कुमार उरांव पिता रामनंदन उरांव, जवाहर राम पिता जगन दुसाध, सत्र 2012 13 में फुलमतिया देवी पति स्व दुखी भुइयां, कबूतरी देवी पति मरती भुइयां, मुन्नी देवी पति बैजनाथ राम, सत्र 2013-14 में शांति देवी पति रामनारायण भुइयां, शिव देवी पति मुन्ना उरांव, मनमती कुंवर पति स्व श्यामलाल उरांव, विमला कुंवर पति स्व मोहन उरांव, सोनिया देवी पति सोहर उरांव, ललती देवी पति सूबा भुइयां, अनारवा देवी पति
गोविंद भुइयां, वित्तीय सत्र 2014-15 में लालो देवी पति सुदामा राम, सुशील देवी पति विनय उरांव, ललित देवी पति ददुली साह, सत्र 2015-16 में
प्रमिला देवी पति राजेश्वर भुइयां, आशा देवी पिता शिवप्रसाद कोरवा, रुक्मणि देवी पति रामनाथ कोरवा आदि
लाभुकों का आवास कागज पर ही बनाया गया है़ इस संबंध मे बीडीओ विशाल कुमार ने बताया कि मामले में जांच चल रही है़ कुछ आवास फर्जी पाये गये हैं. जांच प्रतिवेदन को अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को भेजा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें