एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
Advertisement
चोरी का बालू ढुलाई करते पांच गिरफ्तार
एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी केतार थाना क्षेत्र के कोल्ह रोड से छापेमारी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार अलग-अलग मामले में दो अन्य लोग भी हुए गिरफ्तार गढ़वा : जिले के केतार थाना क्षेत्र से चोरी कर अवैध बालू का ढ़ुलाई करते पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने छापामारी कर जब्त करते हुए सभी पांचों […]
केतार थाना क्षेत्र के कोल्ह रोड से छापेमारी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अलग-अलग मामले में दो अन्य लोग भी हुए गिरफ्तार
गढ़वा : जिले के केतार थाना क्षेत्र से चोरी कर अवैध बालू का ढ़ुलाई करते पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने छापामारी कर जब्त करते हुए सभी पांचों ट्रैक्टरों के चालकों को गिरफ्तार किया है़ सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने
बताया कि सोमवार को केतार कोल्ह रोड में अवैध रूप से चोरी कर बालू का ढ़ुलाई करते पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है़
उक्त कार्रवाई झारखंड राज्य खनन अधिनियम के तहत किया गया है़ उन्होंने बताया कि पांचों ट्रैक्टरों के चालकों को मौके से गिरफ्तार किया है़ इनमें विमलेश राम सिंहपुर गांव निवासी, राहुल कुमार विश्वकर्मा व अंकित कुमार गुप्ता ताली गांव निवासी, छोटन राम व प्रमोद कुमार गुप्ता दोनों परसोडीह गांव निवासी को जेल भेज दिया गया है़
इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी केतार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है़ इनमें केतार थाना अंतर्गत परसोडीह गांव निवासी प्राथमिकी अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता व ताली गांव निवासी उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त डमरू साह को गिरफ्तार कर जेला भेजा गया है़ उक्त कार्रवाई नगरऊंटारी के एसडीपीओ नीरज कुमार के देखरेख में किया गया़ उक्त छापामारी अभियान में भवनाथपुर के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, केतार के थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती, सहायक अवर निरीक्षक सतीशचंद्र राय, अभिमन्यु कुमार सिंह, सविंद्र नाथ राय एवं सशस्त्र बल शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement