गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सहिजना वार्ड नंबर 14 की पार्षद रश्मि सिन्हा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर गलत एवं असंवैधानिक तरीके से वार्ड 14 में निवास करनेवाले 800 मतदाताओं का नाम वार्ड नंबर 13 के मतदाता के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है़ उन्होंने दिये गये आवेदन में कहा है कि वार्ड नंबर 14 सहिजना के चिह्नित सीमा के अंदर स्थायी रूप से निवास करनेवाले वैसे लगभग 800 मतदाता, जिनका नाम सहिजना (वर्तमान वार्ड नंबर 14 व पूर्व वार्ड नंबर 9) के मतदाता के रूप में लगातार चला आ रहा था़
उन सबों का नाम गलत व असंवैधानिक तरीके से काटकर व स्थानांतरण कर वार्ड 14 की जगह वार्ड 13 के मतदाता के रूप में प्रकाशित कर दिया गया है़ पूरी तरह से गलत है़ उन्होंने कहा है कि इस संबंध में संभावित अंदेशा व जानकारी के पश्चात 20 फरवरी को उनके कार्यालय में लिखित आवेदन देकर इसमें सुधार की मांग की थी़ बावजूद इस वार्ड से गलत तरीके से स्थानांतरित किये गये सभी मतदाताओं का नाम उनके मूल वार्ड नंबर 14 में जोड़े बिना ही मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. उन्होंने आवेदन में कहा है कि प्रकाशित मतदाता सूची में सुधार नहीं किया जाता है तो होनेवाले आगामी नगर परिषद चुनाव में भाग लेने से वे वंचित रह जायेंगे़