17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: बस स्टैंड से अवैध वसूली मामले को लेकर की गयी छापामारी, नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गढ़वा: गढ़वा शहर स्थित पालिका परिवहन पड़ाव में मंगलवार की शाम अवैध वसूली की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मो अर्शी के नेतृत्व में छापामारी कर नौ बस एजेंटों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 35 हजार रुपये व छह मोबाइल बरामद किया गया है़ पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने छापामारी के पश्चात अपने कार्यालय […]

गढ़वा: गढ़वा शहर स्थित पालिका परिवहन पड़ाव में मंगलवार की शाम अवैध वसूली की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मो अर्शी के नेतृत्व में छापामारी कर नौ बस एजेंटों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 35 हजार रुपये व छह मोबाइल बरामद किया गया है़ पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने छापामारी के पश्चात अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उनमें सफरेल आलम, नागेंद्र तिवारी, संतोष तिवारी, राजेश चंद्रवंशी, सलाहू खान, अरविंद कुमार, मो जहांगीर अंसारी, फिरोज व प्रदीप पांडेय का नाम शामिल है.

एसपी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड से बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जाती है और वह राशि अपराधियों तक पहुंचता है़ इसी सूचना के पश्चात उन्होंने मंगलवार की शाम बस स्टैंड में छापामारी की, जिसमें उपरोक्त लोग पुलिस के हत्थे चढ़े. उन्होंने कहा कि बस के संचालन में एजेंट की कोई भूमिका नहीं है़ एजेंट को इसलिए रखा जाता है, ताकि वे स्थानीय अपराधियों से मिलकर अवैध वसूली कर सकें. अवैध वसूली की राशि अपराधियों तक पहुंचती है और उसका गलत इस्तेमाल होता है़ एसपी ने कहा कि बस स्टैंड में अवैध वसूली से संबंधित मामले की वृहद् छानबीन व जांच की जा रही है़ .

सूचना के पश्चात तत्काल कार्रवाई की गयी तथा जहां-जहां इस तरह के मामले सामने आयेंगे, वहां पर कार्रवाई की जायेगी़ एसपी ने कहा कि पकड़े गये लोगों के बारे में भी वृहद् रूप से जांच की जा रही है़ अवैध वसूली पर पुलिस काफी सख्त है और अवैध वसूली के मामले में कड़े कदम उठाये जायेंगे और इस तरह के मामले में कार्रवाई की जायेगी़ प्रेसवार्ता में पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की भी उपस्थित थे़.

बबलू रंगसाज के हत्या के बाद हुई कार्रवाई
पिछले दिनों बस स्टैंड में बबलू रंगसाज की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद बस स्टैंड में अवैध वसूली का मामला सामने आया था़ इसी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने एक रणनीति के तहत मंगलवार को बस स्टैंड में अचानक धावा बोला, जिसमें उपरोक्त लोगों की गिरफ्तारी की गयी़.

बस स्टैंड में हुई हत्या के मामले की अनुसंधान जारी है
पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने कहा कि पिछले दिनों बस स्टैंड में बबलू रंगसाज के हत्या के मामले में कई नाम सामने आये हैं. इसकी गहन छानबीन की जा रही है और इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस रणनीति बना रही है़ इसके अलावा पिछले दिनों जिले में घटित कई घटनाओं के मामले में भी अनुसंधान जारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें