28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: रमना की टंडवा पंचायत में लगा जनता दरबार, स्वीकृति के बाद भी खाते में नहीं आयी राशि

रमना: रमना प्रखंड के टंडवा पंचायत सचिवालय के सभागार भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पंचायत के लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, शौचालय, कुएं आदि से संबंधित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की़ इसमें सबसे अधिक वृद्धा पेंशन का मामला सामने आया,जिसमें स्वीकृति के बाद भी खाते […]

रमना: रमना प्रखंड के टंडवा पंचायत सचिवालय के सभागार भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पंचायत के लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, शौचालय, कुएं आदि से संबंधित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की़ इसमें सबसे अधिक वृद्धा पेंशन का मामला सामने आया,जिसमें स्वीकृति के बाद भी खाते में पैसा नहीं आने का शिकायत मिली.

कार्यक्रम में उपस्थित जिप सदस्य अरविंद कुमार तूफानी ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर पंचायत स्तर पर जनता दरबार का आयोजन करना सराहनीय कार्य है़ इसमें ग्रामीण बेहिचक अपनी समस्या को रख सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कई जन उपयोगी योजनाओं को पंचायत में चलाकर सीधे लाभुकों को लाभ पहचाने की दिशा मे कार्य किया जा रहा है़ बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुखिया सलमा बीबी ने कहा कि पंचायत में सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना का शत-प्रतिशत लाभ लोगों को मिले, इसे लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी,बीपीओ संतोष कुमार, मुखिया पति गुलाम अली अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें