कार्यक्रम में उपस्थित जिप सदस्य अरविंद कुमार तूफानी ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर पंचायत स्तर पर जनता दरबार का आयोजन करना सराहनीय कार्य है़ इसमें ग्रामीण बेहिचक अपनी समस्या को रख सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कई जन उपयोगी योजनाओं को पंचायत में चलाकर सीधे लाभुकों को लाभ पहचाने की दिशा मे कार्य किया जा रहा है़ बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुखिया सलमा बीबी ने कहा कि पंचायत में सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना का शत-प्रतिशत लाभ लोगों को मिले, इसे लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी,बीपीओ संतोष कुमार, मुखिया पति गुलाम अली अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.