गढ़वा: अखिल भारतीय विद्याथी परिषद द्वारा केरल में हो रहे राजनैतिक हत्याओं को रोकने की मांग को लेकर समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया़ धरना की अध्यक्षता परिषद के जिला संयोजक अंकित दुबे ने की़.
इस मौके पर बोलते हुए श्री दुबे ने कहा कि केरल की वर्तमान वामपंथी सरकार अपने राज्य में राष्ट्रवादी सोच रखनेवाले लोगों को चिह्नित कर हत्या करवा रही है़ .राज्य में कानून व्यवस्था राष्ट्रवादी लोगों के विरुद्ध कार्य कर रही है़ इसे विद्यार्थी परिषद सफल नहीं होने देगी़ इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास चंद्रवंशी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केरल में हो रहे गैर लोकतांत्रिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आंदोलन कर रही है़
इस अवसर पर नगर सह मंत्री मंजूल शुक्ला, वरीय सदस्य सोनू सिंह, बालमुकूंद दुबे, विनय कुमार चौबे, अनित्ता दत्त, अनुज सिंह, प्रिया सिंह, पीयूष कुमार, अभिषेक कुमार, विद्यापति आदि उपस्थित थे़ धरना के पश्चात उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक मांगपत्र प्रेषित किया गया़.