13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंका में महावीरी जुलूस निकाला गया, जय श्री राम-जय हनुमान से गूंजा रंका

रंका: रंका में हनुमत जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष महावीरी झंडे के साथ जुलूस निकाला गया़ जुलूस में राम,लक्ष्मण व सीता की झांकी भी शामिल थी़ इससे जुलूस काफी आकर्षक लग रहा था़. जुलूस श्री रघुनाथ आखाड़ा से निकल कर सोनार मोहल्ला,वर मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, थाना मोड़ होते हुए पुनः […]

रंका: रंका में हनुमत जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष महावीरी झंडे के साथ जुलूस निकाला गया़ जुलूस में राम,लक्ष्मण व सीता की झांकी भी शामिल थी़ इससे जुलूस काफी आकर्षक लग रहा था़. जुलूस श्री रघुनाथ आखाड़ा से निकल कर सोनार मोहल्ला,वर मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, थाना मोड़ होते हुए पुनः आखाड़ा पहुंचा़.

इस अवसर पर ग्रामीण इलाके से सैकड़ों की संख्या में महावीरी झंडा निकाला गया. सभी का मिलान रंका में किया गया़ जुलूस के दौरान कलाकारों ने लाठी,डंडे,तलवार से करतब भी दिखाये. जुलूस में शामिल लोगों द्वारा जय श्री राम, जय हनुमान, जय बजरंग बल के नारे लगाये जा रहे थे़ विदित हो कि हनुमान जयंती के एक दिन पूर्व लोग महावीरी झंडा रख कर विधिवत भक्तों ने उपवास कर पूजा-अर्चना की जाती है.

महावीर जयंती के दिन बजरंग बली को अगरोटा चढ़ाया जाता है़ आखाड़ा के महंत बलराम पांडेय ने बताया कि कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष चतुदर्शी को रंका में महावीरी झंडा निकालने की यह परंपरा बहुत पुरानी है. आज से 70 साल पूर्व रंका के कुछ युवकों ने आखाड़ा की शुरुआत कर झंडा निकालने की पहल की थी, जो आज तक लगातार चल रहा है़ जुलूस में सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, एसआइ अरविंद शर्मा, बादशाह खान दलबल के साथ उपस्थित थे. जुलूस को सफल बनाने में समाजसेवी श्यामसुंदर प्रसाद, कंचन पांडेय, उत्तम पांडेय, अशोक शौंडिक, राजेश मद्देशिया, बजरंगी पांडेय, ओमप्रकाश दास, मनोज कुमार रवि ने अहम भूमिका निभाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें