Advertisement
स्वच्छता का संकल्प जारी रखें
गढ़वा : स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को गढ़वा नगर परिषद के तत्वाधान में कचहरी रोड स्थित उत्सव गार्डन के सभागार में स्वच्छता ही सेवा नामक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने दीप जलाकर तथा शपथ दिलाकर कार्यशाला का उदघाटन […]
गढ़वा : स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को गढ़वा नगर परिषद के तत्वाधान में कचहरी रोड स्थित उत्सव गार्डन के सभागार में स्वच्छता ही सेवा नामक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने दीप जलाकर तथा शपथ दिलाकर कार्यशाला का उदघाटन किया.
कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मो अर्शी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी. जीप उपाध्यक्ष रेखा चौबे.नप उपाध्यक्ष अनिल पांडेय तथा गढ़वा एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉक्टर नेहा अरोड़ा ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में जिन्होंने स्वच्छता को लेकर संकल्प लिया है, वह अनवरत एक अभियान के रूप में जारी रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में महिलाओं की भूमिका काफी सराहनीय है. साफ- सफाई को लेकर को लेकर शहर की रूपरेखा बदलने में सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता है. हमें आज यह भी संकल्प लेना होगा कि ना हम गंदगी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे
उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि स्वच्छता एक सामुदायिक मुद्दा है और इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं की वजह से ही जिले के कई पंचायत ओडीएफ हुए हैं.महिलाएं ठान ले तो समाज में बदलाव लाया जा सकता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि गढ़वा को झारखंड का सबसे अच्छा शहर बनाना है और राज्य में इसे पहला स्थान दिलाना है
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की साफ-सफाई काफी जरूरी है, क्योंकि यहां आने वाले मरीज स्वस्थ व बीमारी से दूर रहे.उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. इसके तहत जिले के सभी विभाग के कार्यालयों,वार्डों, पंचायत,गांव आदि की साफ-सफाई में बेहतर करने वाले लोग पुरस्कृत होंगे. पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने कहा कि स्वच्छता अभियान कार्यक्रम हमारे और आपके संस्कार के अभिन्न अंग है.
जिस तरह से हम व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देते हैं उसी तरह से सामूहिक रुप से स्वच्छता लाने में हम सभी को अपनी महती भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के व्यक्तिगत को सामाजिक रुप में बदलना होगा. उन्होंने पुलिस लाइन से लेकर चिनिया मोड़ तक साफ सफाई के लिए गोद लेने की घोषणा की.
कार्यक्रम को विषय प्रवेश कराते हुए एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की.
उन्होंने कहा कि 15 -16 सितंबर को जागरूकता कार्यक्रम एवं समुदाय एकत्रित गतिविधियों का आयोजन होगा. जबकि 17 सितंबर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा श्रमदान के द्वारा साफ-सफाई किया जाएगा. 24 सितंबर को समग्र स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन होगा. 25 सितंबर को सर्वत्र स्वच्छता कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा. जबकि एक अक्टूबर को श्रेष्ठ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन होगा.
नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने सभी नागरिको एवं स्वयंसेवी संगठन के लोग से इस अभियान को सहयोग कर सफल बनाने कि अपील की. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस अभियान को मंजिल तक पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा सभी के सहयोग से ही नगर परिषद को ओडीएफ किया जा सकता है.
नगर परिषद क्षेत्र को ओडीएफ करने के लिए व्यक्तिगत रुप से बड़ी संख्या में शौचालयों का आवंटन किया गया है, इसके अलावा 15 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.
जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने कहा कि स्वच्छता अभियान को गति देकर गांधी जी के सपनों को साकार करना होगा. नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि आज लिया गया संकल्प को हमेशा के लिए अपने जीवन में उतार लें, यह मानव जीवन का अभिन्न अंग है. डॉ एम यासीन अंसारी ने कहा इस अभियान को गति देने में महिलाओं की भूमिका सराहनीय है.
डॉ अंसारी ने कहा कि स्वच्छता के मामले में झारखंड सबसे पीछे है, यह देखकर काफी दुख होता है, लेकिन आज के संकल्प से उम्मीद जगी है. राजद नेता शम्भू चंद्रवंशी ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत अपने घर से करना चाहिए साथ ही अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना जरूरी होगा, तभी इस अभियान को सफलता मिल पाएगी. कार्यशाला को अमरदीप बैठा, रानी सोनी, जैनेंद्र सिंह, मालती देवी, प्रदीप कुशवाहा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम का संचालन विनोद पाठक तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी मो नजीबुल्लाह अंसारी ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, सिटी मैनेजर मो मुर्तजा अंसारी, अमित कुमार पांडेय जितेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement