रमकंडा: सोमवार को रमकंडा प्रखंड कार्यालय में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीसी ने प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डीलरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जैसे भी हो सभी डीलर नेटवर्क खोजकर इ पॉस मशीन से ही राशन वितरण करें. नहीं तो संबंधित डीलरों पर सीधे कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की व्यवस्था के अंतर्गत डीलरों को आना पड़ेगा. नहीं तो डीलर अपना व्यवस्था खुद देख लें. कहा कि राशन वितरण के बाद बचा हुआ चावल सरकार का है. उसे डीलर अपना न समझे. कहा कि ऑनलाइन राशन वितरण में हो रही परेशानी को दूर करने के लिये जल्द ही नेटवर्क की मैपिंग करायी जा रही है. डीलर अपने क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क का सिम कार्ड के लिये आवेदन जमा करें, उन्हें तत्काल सिम कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा.
बैठक के दौरान बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामजी वर्मा को गंगा महिला स्वयं सहायता समूह के दुकान की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं डीलरों को राशन लाभुकों का आधार नंबर सुधार कर रिपोर्ट तीन दिन के अंदर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. वहीं डीलरों को फर्जी लाभुको की सूची चिह्नित करने का निर्देश दिया, ताकि नये लाभुकों को राशन कार्ड से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही नया राशन कार्ड बनाये जाने का ऑप्सन खुलेगा. इसमें बिचौलियागिरी रोकने के लिए ओटीपी सिस्टम होगा. इसके साथ ही डीलरों से अनाज वितरण के बारे में पूछताछ की. वहीं बैठक से गायब रहने वाले डीलरों को शो कॉज करने का निर्देश एमओ को दिया. वहीं प्रत्येक महीने ओरिजनल डीलरों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया. कहा कि जल्द ही अंत्योदय परिवारों को चीनी का भी लाभ मिलेगा.
उन्होंने डीलरों से राशन का ट्रांजेक्शन जीरो नहीं रखने का निर्देश दिया, जीरो ट्रांजेक्शन रखने वाले डीलरों का अनुज्ञप्ति रद्द करने की चेतावनी दी. वहीं बीडीओ को कुछ चिह्नित डीलरों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुखिया सुदिन राम, सुनील सिंह, डीलर दिनेश लाल, पप्पू पांडेय, नवरंग प्रसाद, देवेंद्र केशरी, ओमप्रकाश गुप्ता, बिगन बैठा, चंदेश्वर प्रसाद, मनीष कुमार, सुषमा गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.