समाचार के अनुसार भवनाथपुर वन प्रक्षेत्र के चौरिया- कुपा में समाजिक वानिकी द्वारा वर्ष 2016-17 में 40 हेक्टेयर में शीघ्र बढ़ने वाले एक लाख पौधे लगाये जाने थे़ लेकिन मंगलवार को जब प्रभात खबर के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचा, तो वहां हकीकत कुछ और ही नजर आया. पौधरोपण योजना के तहत लगाये जाने वाले पौधा कि संख्या से 10 प्रतिशत अधिक पौधा नर्सरी मे उगाये जाते हैं, ताकि पौधा के मरणोपरांत नये पौधे लगाया जा सके. कुपा चौरिया में 40 हेक्टेयर मे एक लाख पौधरोपण का कार्य विभाग ने पूरा कर लिया, लेकिन वनकर्मियों कि मिलीभगत से योजना को सिर्फ कागज पर ही पूरा किया गया है़.
Advertisement
कागजों पर ही कर दिया एक लाख पौधरोपण
भवनाथपुर: पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार सरकार अपनी संकल्पता को व्यक्त कर रहा है और पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग के माध्यम से व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे है़ं लेकिन भवनाथपुर वन प्रक्षेत्र में कागजों पर वनरोपण किये जाने का मामला उजागर हुआ है़. समाचार के अनुसार भवनाथपुर वन प्रक्षेत्र […]
भवनाथपुर: पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार सरकार अपनी संकल्पता को व्यक्त कर रहा है और पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग के माध्यम से व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे है़ं लेकिन भवनाथपुर वन प्रक्षेत्र में कागजों पर वनरोपण किये जाने का मामला उजागर हुआ है़.
इसका खुलासा मंगलवार को हुआ, जब ग्रामीणों कि सूचना पर वहां पहुंचने के बाद वस्तुस्थिति देखने के बाद हुई. बताया गया कि मुंगड़ी पहाड़ में पौधरोपण के लिए बीट खाली पड़े थे और हजारों पौधे पहाड़ों में झाड़ियों के बीच फेंके हुए थे़ ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही नर्सरी में काम करने वाले विश्वनाथ यादव ने तीन ट्रैक्टर पौधा वहां लाकर फेंका था. बहुत पौधा गांव वाले ले गये और जंगल में फेंके गये पौधे बारिश बह गये और सुख गये. विभाग द्वारा जंगल में चकौधी,खैर, शीशम,मलतास के पौधे लगाये गये है.विश्वनाथ यादव ने बताया कि मुंगड़ी पहाड़ में जो पौधे हैं, वे वनकर्मी सुखदेव सिंह के कहने पर रखे गये थे.
जानकारी नहीं है : निरंजन कुमार : इतने बड़े कारगुजारी की जानकारी वन विभाग के आला अधिकारियों को नहीं है़ इस बारे में जब सामाजिक वानिकी के वन क्षेत्र पदाधिकारी निरंजन कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. पता करते हैं क्या मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement