मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वंदना भिड़े ने कहा कि जनसंख्या में वृद्धि व पर्यावरण के असंतुलन का सबसे बड़ा कारण इंसान है, जो बेतहासा जंगलों की कटाई तो की, लेकिन नये पौधे नहीं लगाये़ उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा तो आज हम भुगत ही रहे हैं और हम नहीं चेते तो आनेवाली पीढ़ी को और संकट का सामना करना पड़ेगा़ श्रीमती भिड़े ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए और हम अपने आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करे़ं, ताकि लोग पर्यावरण के संरक्षण को लेकर जागरूक हो सके़ं उन्होंने कहा कि जनसेवा ट्रस्ट पिछले 25 वर्ष से पलामू और गढ़वा के गांव में पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस तरह का कार्य कर रही है़ उन्होंने कहा कि इस बार लगभग एक दर्जन गांव में अलग -अलग पौधशाला बनाये गये हैं, जहां लोगों को पौधे का वितरण किया जा रहा है़ इस बार पौधशाला लगानेवाले तीन लोगों के बीच प्रोत्साहन के तहत ट्रस्ट 50 हजार रुपये का पुरस्कार देगा. तीन साल पहले भी यह पुरस्कार दिया गया था़ श्रीमती भिड़े ने कहा कि इतने पौधे लगाने के बावजूद यहां कम बारिश हो रही है. इसलिए हमें और पौधे लगाने की जरूरत है़
कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्रामीण विकास एवं प्रशासन प्रमुख सह ट्रस्ट के सचिव शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि ट्रस्ट पर्यावरण संरक्षण को लेकर कृतसंकल्प है और इस बार भी पलामू और गढ़वा के कई दर्जन गांव के लोगों के बीच 20 हजार फलदार एवं इमारती पौधों का वितरण किया जायेगा़ मौके पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सुरक्षा प्रमुख जेजे सिंह,मैटेरियल प्रमुख नीरज कुमार, निधि द्विवेदी, मनीषा सिंह,रेणु पाठक, पूनम तोमर, राकेश तिवारी,अनिल गिरि, डॉ आरएन सिंह, बलराज चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे़