गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के बीरबंधा पंचायत स्थित सोह के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति के नाम पर मुखिया अलीजमा अंसारी पर राशि वसूली का आरोप लगाया है़ इसको लेकर काफी संख्या में समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर इसकी जांच करने व राशि वापस कराने की मांग की है़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुखिया ने बिचौलिये के माध्यम से आवास के लाभुक सरस्वती देवी, कलावती देवी, रीता देवी, बसंती देवी, प्रभा देवी, उर्मिला देवी, सविता देवी, बसंती देवी, शकुंतला कुंवर, अनिता देवी एवं रीमा देवी से आठ-आठ हजार रुपये की राशि वसूली है़ साथ ही इसका विरोध करने पर मुखिया व बिचौलियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि वे इस मामले को आगे न बढ़ायें अन्यथा आवास का काम रूक जायेगा और पैसा भी नहीं मिलेगा़ ग्रामीणों ने इसकी जांच कराने की मांग की है़.
इसी तरह बीरबंधा पंचायत के ही ग्रामीणों ने कृषि मित्र उमेश पासवान पर बादाम के बीज वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है़
इसको लेकर भी उपायुक्त को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि किसानों के बीच बादाम का बीज वितरण करने के लिये कृषक मित्र को बादाम मिला था़ लेकिन उन्होंने एक भी किसान के बीच इसका वितरण नहीं किया है़ पूछे जाने पर उमेश पासवान द्वारा कहा जाता है कि सोह गांव में जिसको देना है, उन्होंने उसे दे दिया है़ इसकी शिकायत करने पर मुखिया से करने पर मुखिया ने भी इसमें सहयोग करने से इनकार कर दिया है़ ग्रामीणों ने कृषक मित्र पर कार्रवाई करते हुये बीज उपलब्ध कराने की मांग उपायुक्त से की है़ आवेदन में वार्ड पार्षद अरविंद कुमार मिश्र, रामनाथ राम, रामकृष्ण पाल, मुंद्रिका यादव, रामचंद्र राम, रामगहन गौतम आदि के हस्ताक्षर हैं.