if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ सेविका व महिला पर्यवेक्षिका का वेतन रुका

प्रसव पूर्व जांच में लापरवाही को लेकर की गयी कार्रवाई गढ़वा : गढ़वा जिले के कई प्रखंड प्रसव पूर्व जांच, पूर्ण टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के मामले में काफी पीछे है. समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किये गये वित्तीय वर्ष2016-17 के सूचकांक में गढ़वा जिला का रंका प्रखंड का प्रतिशत काफी गिरा हुआ है़ इसके […]

प्रसव पूर्व जांच में लापरवाही को लेकर की गयी कार्रवाई
गढ़वा : गढ़वा जिले के कई प्रखंड प्रसव पूर्व जांच, पूर्ण टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के मामले में काफी पीछे है. समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किये गये वित्तीय वर्ष2016-17 के सूचकांक में गढ़वा जिला का रंका प्रखंड का प्रतिशत काफी गिरा हुआ है़ इसके अलावा नगरऊंटारी प्रखंड की प्रगति भी जिले के अन्य प्रखंडों की अपेक्षा काफी कम है़ समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय ने इस मामले को लेकर महिला पर्यवेक्षिकाओं व सेविकाओं पर कार्रवाई की है़
रंका प्रखंड की पांच सेविका से स्पष्टीकरण पूछने के साथ ही उनका मानदेय स्थगित कर दिया है़ जिन सेविकाओं पर यह कार्रवाई हुई है, उनमें रंका प्रखंड के कठौतिया आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कलुइया देवी, दुर्जन केंद्र की सेविका मंजू देवी, होमियो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका प्रकाशिया लकड़ा, बेलवादामर की सेविका पतिया देवी तथा नक्सिली केंद्र की सेविका किरण देवी शामिल हैं. रंका की
महिला पयर्वक्षिका स्वस्तिका रानी व ललिता केरकेट्टा का वेतन भी रोक दिया गया है़
नगरऊंटारी की भी दो महिला पर्यवेक्षिकाओं का वेतन स्थगित किया गया है़ उन्हें इस कार्रवाई के साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच से संबंधित प्रगति के आंकड़े बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव के पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से चार स्टेज में जांच होते हैं. इसमें रंका व नगरऊंटारी की कई आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति काफी निराशाजनक पायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें