15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनाने पहुंचे विधायक को खदान में बनाया बंधक

सुरदा खदान. मजदूर अंदर, ऊपर धरने पर बैठे परिजन, सीओ-बीडीओ ने कहा-सकुशल हैं मजदूर मुसाबनी : आइआरएल के सुरदा खदान में वेतन भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों का खदान के अंदर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. 38 घंटे से 232 मजदूर सुरदा शॉफ्ट थ्री और फोर के अंदर पांचवें लेबल में अपनी मांगों […]

सुरदा खदान. मजदूर अंदर, ऊपर धरने पर बैठे परिजन, सीओ-बीडीओ ने कहा-सकुशल हैं मजदूर

मुसाबनी : आइआरएल के सुरदा खदान में वेतन भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों का खदान के अंदर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. 38 घंटे से 232 मजदूर सुरदा शॉफ्ट थ्री और फोर के अंदर पांचवें लेबल में अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं. धरना के दूसरे दिन बुधवार दोपहर को विधायक लक्ष्मण टुडू धरने पर बैठे मजदूरों का हाल जानने और मनाने थ्री शॉफ्ट पहुंचे. शॉफ्ट थ्री से विधायक खदान के अंदर पांचवें लेबल पर पहुंचे और मजदूरों का हाल जाना.
विधायक ने उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उनके आंदोलन में मदद की बात कही. विधायक के खदान के अंदर जाते ही खदान के बाहर जमी मजदूरों की पत्नियों एवं परिजनों ने वाइंडर रूम में घुस कर वाइंडर चालक राजाराम सिंह एवं रविंद्र नाथ आईच को बाहर निकाल दिया. इससे 45 मिनट तक वाइंडर का परिचालन बंद रहा. विधायक लक्ष्मण टुडू करीब 3.40 से 4.30 बजे तक खदान के अंदर पांचवें लेबल में बंधक बने रहे. महिलाओं ने कहा कि उनके पति तथा संबंधी मंगलवार से खदान के अंदर धरने पर बैठे हैं और अब तक कोई समाधान क्यों नहीं हुआ. महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया गया, तब जाकर वाइंडर चालू हुआ और विधायक खदान से बाहर निकले.
मजदूरों के परिजनों ने विधायक को घेरा : खदान से बाहर निकलते ही मजदूरों के परिजनों ने विधायक को घेर लिया और न्यूनतम निर्धारित मजदूरी भुगतान लंबित होने के संबंध में जबाव मांगा. विधायक ने कहा मजदूर सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के मांग पर खदान के अंदर धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग जायज है.
कंपनी प्रबंधन वेतन भुगतान नहीं कर मजदूरों को आंदोलन के लिए मजबूर किया है. वे 18 मई तक मजदूरों को वेतन भुगतान कराने के लिए प्रशासन तथा प्रबंधन पर दबाव बनायेंगे और जरूरत पड़ी तो 18 मई से उनकी पार्टी कार्यकर्ता तथा स्वयं भी मजदूरों की मांगों के समर्थन में धरने पर बैठेंगे. आक्रोशित महिलाएं तत्काल वेतन भुगतान कराने की मांग पर अड़ी थीं. विधायक एएलसी के साथ में वार्ता में जाने की बात महिलाओं से कर रहे थे. मजदूरों ने समझा बुझाकर महिलाओं को मनाया, तब विधायक यहां से निकले और वार्ता के लिए प्रखंड कार्यालय मुसाबनी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें