बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के केशरदा के पास एनएच 33 पर सोमवार को एक हाइवा के धक्के से बाइक सवार पोकलेन चालक भृगु राम महतो (27) की मौत हो गयी. भृगु पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार थानांतर्गत मेटेला गांव का निवासी था. वह ठेका कंपनी एचवी लॉजिस्टिक की पोकलेन चलाता था और उसे धक्का मारने वाला हाइव भी उसी कंपनी के अधीन चलता है. जानकारी के अनुसार, हाइवा (जेएच 05 एक्यू- 3819) बहरागोड़ा की ओर जा रहा था और भृगु राम महतो भी अपनी बाइक से बहरागोड़ा जा रहा था.
केशरदा के पास हाइवा को ओवरटेक कर वह आगे निकला, तभी हाइवा ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक हाइवा छोड़ कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भृगु को सीएचसी ले गयी. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.