30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता की पेंच में फंसा रोजगार सेविका का मामला

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की धर्मबहाल पंचायत की रोजगार सेविका गीता पात्रो का मामला आदर्श चुनाव आचार संहिता की पेंच में फंस गया है. बीडीओ ने विधायक रामदास सोरेन के आदेश के बाद भी इस मामले में अभी तक रोजगार सेविका से माफी नहीं मांगी है. गीता पात्रो ने कहा कि एक मार्च को उन्होंने […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की धर्मबहाल पंचायत की रोजगार सेविका गीता पात्रो का मामला आदर्श चुनाव आचार संहिता की पेंच में फंस गया है. बीडीओ ने विधायक रामदास सोरेन के आदेश के बाद भी इस मामले में अभी तक रोजगार सेविका से माफी नहीं मांगी है. गीता पात्रो ने कहा कि एक मार्च को उन्होंने आदिवासी कल्याण मंत्री सह परिवहन राज्य मंत्री चंपई सोरेन के शिलान्यास समारोह में विधायक रामदास सोरेन से लिखित शिकायत की थी.

साइकिल वितरित करने के बहाने चंपई सोरेन और रामदास सोरेन प्रखंड परिसर स्थित गोदाम पहुंचे थे और विधायक ने बीडीओ को रोजगार सेविका के आवेदन को थमाते हुए माफी मांगने को कहा था, परंतु बीडीओ ने अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं किया. गीता पात्रो ने बताया कि वह तीन मार्च से सात मार्च तक छुट्टी पर थीं. इसी बीच आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी. इसके कारण वह इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कर पायी हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक उनके मानदेय का भुगतान भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वह कार्यालय तो आती हैं और आवश्यक काम के बाद वापस घर लौट जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें