गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के फोकस एरिया में शामिल केशरपुर-गुड़ाझोर सबर बस्ती के बाबूलाल सबर (55) की बुधवार की शाम मौत हो गयी. वह टीबी से पीड़ित था. उसे कई दिनों से बुखार भी था. बुधवार की शाम स्थिति बिगड़ी, तो मुखिया हुडिंग सोरेन को खबर दी. मुखिया के नेतृत्व में बीमार सबर को एंबुलेंस से एमजीएम ले जाया जा रहा था. रास्ते में सबर ने दम तोड़ दिया. उसका शव लेकर ग्रामीण रात में गांव पहुंचे. मुखिया ने बताया कि मृतक सबर की पत्नी दुर्गा सबर,
एक पुत्र छुटू सबर और पुत्रवधू है. सबरों के प्रधान कान्हु सबर ने कहा कि केशरपुर-गुड़ाझोर में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. यहां एक एएनएम बेला सरकार रहती है. यहां कोई चिकित्सक नहीं आते. चिकित्सक के नहीं रहने से मरीजों का इलाज नहीं पाता. बाबूलाल सबर भी कई दिनों से बीमार था. चिकित्सक के नहीं रहने से उसकी जांच नहीं हो पायी. समय पर इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गयी. सबरों ने कहा कि बेहतर और समय पर इलाज नहीं मिलने से लगातार सबर मारे जा रहे हैं. इसी सबर बस्ती से अब तक आधे दर्जन से अधिक सबर बीमारी से मारे जा चुके हैं. मुखिया ने इसकी सूचना बीडीओ को दी. मुखिया ने कहा कि मृतक के परिजनों को अपने स्तर से गुरुवार को चावल उपलब्ध करायेंगे.
बाघुड़िया
केशरपुर-गुड़ाझोर सबर बस्ती का मामला
सबरों ने कहा- अस्पताल तो है, पर डॉक्टर नहीं
बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर एमजीएम ला रहे थे ग्रामीण
अस्पताल लाने के क्रम में सबर ने दम तोड़ा