24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोका सड़क का काम, प्रदर्शन

पोटका . कमलपुर-जोजोसाई सड़क निर्माण में अनियमितता का अारोप पोटका : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत पोटका के कमलपुर से जोजोसाईं तक निर्माणाधीन सात किमी कालिकरण सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. इसे लेकर बुधवार को मुखिया संघ पोटका के अध्यक्ष गणेश सरदार एवं युवा समाजसेवी विश्वनाथ मार्डी के […]

पोटका . कमलपुर-जोजोसाई सड़क निर्माण में अनियमितता का अारोप

पोटका : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत पोटका के कमलपुर से जोजोसाईं तक निर्माणाधीन सात किमी कालिकरण सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. इसे लेकर बुधवार को मुखिया संघ पोटका के अध्यक्ष गणेश सरदार एवं युवा समाजसेवी विश्वनाथ मार्डी के नेतृत्व में जोजोसाई-हैंसागोड़ा के दर्जनों ग्रामीण निर्माण स्थल पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों ने कहा कि 2 करोड़ रुपये की अधिक लागत से इस सड़क का निर्माण एपीबीएस कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाना है. इसके लिए पिचिंग-सिलकोटिंग का काम चल रहा है, जिसमें भारी अनियमितता बरतती जा रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि पिचिंग में आलकतरा काफी कम मात्रा में मिलाया जा रहा है. इसके कारण सड़क उखड़ जा रही है, जबकि पिचिंग भी घटिया स्तर का हो रहा है. ग्रामीण जब इसका विरोध करते है, तो फंसाने की धमकी दी जाती है. इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक जांच नहीं होती, सड़क का निर्माण कार्य ठप रहेगा. विरोध करने वालों जमादार सोरेन, गिरोस्तन सोरेन, नारायण सोरेन, सुनील मुर्मू, लुगु हांसदा, रामदास हांसदा, चैतन्य सोरेन, रवींद्र नाथ मार्डी, वार्ड सदस्य श्यामचरण सोरेन, सोहन सोरेन, राजाराम सोरेन, छिता हेंब्रम, हीरामनी सोरेन, कापरा सोरेन, छिता मुर्मू, नीतू सरदार, बाली मार्डी, निया सरदार, सुंदरी सोरेन, जोबा सोरेन आदि उपस्थित थे.
गुणवत्तापूर्ण हो सड़क का निर्माण : अध्यक्ष
मुखिया संघ पोटका के अध्यक्ष गणेश कुमार सरदार ने कहा कि सड़क निर्माण काफी घटिया स्तर का हो रहा है, जिसकी जांच होनी चाहिए.. साथ ही यहां काम कर रहे मजदूरों को भी न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने घटिया निर्माण की जानकारी विभाग को दे दी गयी है. वहीं मजदूरी के मामले में जल्द ही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें