टुसू मेला में इष्ट देवता से मांगी सुख-समृद्धि
Advertisement
गालूडीह : सीताडांगा टुसू मेला में पहुंची 20 टुसू प्रतिमा, उमड़ी भीड़
टुसू मेला में इष्ट देवता से मांगी सुख-समृद्धि टुसू प्रतिमा के साथ नृत्य करते बच्चे. घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के खरस्वती कालापाथर गांव में सोमवार को बीएसएस और एनकेएमएमए खरस्वती के संयुक्त तत्वावधान में टूसू मेला का आयोजन हुआ. इसमें कई गांवों से छोटे-छोटे बच्चों ने मूर्ति लेकर नृत्य किया. वहीं दो दिवसीय फुटबॉल मैच […]
टुसू प्रतिमा के साथ नृत्य करते बच्चे.
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के खरस्वती कालापाथर गांव में सोमवार को बीएसएस और एनकेएमएमए खरस्वती के संयुक्त तत्वावधान में टूसू मेला का आयोजन हुआ. इसमें कई गांवों से छोटे-छोटे बच्चों ने मूर्ति लेकर नृत्य किया. वहीं दो दिवसीय फुटबॉल मैच शुरू हुआ. ग्रामीणों ने इष्ट देवता की पूजा की. ग्राम प्रधान सुकदा टुडू की देखरेख में टुसू मेला का आयोजन हुआ. मेला में लायी गयी टुसू मूर्तियां आकर्षक ढंग से सजायी गयी थी. रायसन सोरेन ने बताया कि 17 जनवरी को फाइनल होगा. मेला में काड़ाडुबा और भदुआ पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement