पटमदा : हरी सब्जियों की अच्छी उपज (उन्नत कृषि) होने के कारण अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष सब्जियों का भाव काफी नीचे गिर गया है. पटमदा साप्ताहिक हाट में सोमवार को टमाटर सबसे सस्ता दो रुपये किलो बिका. इसके अलावा बंधा गोभी, फूल गोभी, मूली व लौकी पांच रुपये किलो, आलू, बैगन, कोहड़ा, सेम, खीरा व वीम्स दस रुपये किलो बिका. इसी तरह अन्य सब्जियों के भाव भी काफी गिर गये है. कृषि उत्पादन बाजार समिति के सदस्य सह किसान बुद्धेश्वर महतो ने कहा कि पटमदा के किसानों को स्थानीय बाजार नहीं मिलने के कारण कोड़ियों का भाव सब्जियां बेचना पड़ रहा है.
Advertisement
पटमदा में दो रुपये किलो बिका टमाटर
पटमदा : हरी सब्जियों की अच्छी उपज (उन्नत कृषि) होने के कारण अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष सब्जियों का भाव काफी नीचे गिर गया है. पटमदा साप्ताहिक हाट में सोमवार को टमाटर सबसे सस्ता दो रुपये किलो बिका. इसके अलावा बंधा गोभी, फूल गोभी, मूली व लौकी पांच रुपये किलो, आलू, बैगन, कोहड़ा, […]
इससे किसानों को उनका मेहनाताना भी नहीं मिल रहा है. पूंजी फंसाने वाले थोक विक्रेता किसानों की सब्जियों को खरीद कर मालामाल हो रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement