23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग छात्र कर रहे कैनाल निर्माण

ग्रामीणों की शिकायत पर जिप सदस्य ने किया निरीक्षण बंगाल के पुरुलिया जिले से लाये गये हैं कैनाल निर्माण करने के लिए छात्र जिप सदस्य ने किया योजना का निरीक्षण, संवेदक से छात्रों के संबंध में ली जानकारी घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के जिला परिषद अंश 16 की जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने गुरुवार को […]

ग्रामीणों की शिकायत पर जिप सदस्य ने किया निरीक्षण

बंगाल के पुरुलिया जिले से लाये गये हैं कैनाल निर्माण करने के लिए छात्र
जिप सदस्य ने किया योजना का निरीक्षण, संवेदक से छात्रों के संबंध में ली जानकारी
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के जिला परिषद अंश 16 की जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने गुरुवार को ग्रामीणों की शिकायत पर चांडिल मुख्य नहर से जोड़ने के लिए बन रही शाखा कैनल के कार्यस्थल पर पहुंची. यहां काम कर रहे बंगाल के छात्रों से बात की. उन्होंने योजनास्थल पर संवेदक से पूछा कि बंगाल के पुरुलिया जिले से लाये गये नाबालिग छात्र से कैनाल का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुरुलिया जिला के हरि पदो सिंह का पुत्र इंद्रजीत सिंह, मानुन सिंह का पुत्र कृष्ण सिंह बांदवान थानांतर्गत राज्यग्राम हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं. इन नाबालिगों से कैनाल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिप सदस्य ने योजना के निरीक्षण के दौरान कहा कि योजना में अनियमितता बरती जा रही है. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगी.
स्थानीय ग्रामीण मजदूरों और ग्रामीणों को योजना का काम नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बंगाल से नाबालिग युवकों से काम कराना गलत है. उन्होंने कहा कि विभागीय पदाधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक इस मामले की शिकायत करूंगी. मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें