22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू का दूसरा दीक्षांत समारोह 28 को, राज्यपाल होंगी अतिथि

घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 28 नवंबर को होगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. समारोह को लेकर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बुधवार को राजभवन, रांची में राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद डॉ सिंह ने उक्त जानकारी दी. समारोह में वर्ष 2013 […]

घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 28 नवंबर को होगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. समारोह को लेकर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बुधवार को राजभवन, रांची में राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद डॉ सिंह ने उक्त जानकारी दी.

समारोह में वर्ष 2013 व 2014 में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स, वोकेशनल व अन्य कोर्स के पासआउट छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. छुट्टी के बाद 9 नवंबर को विश्वविद्यालय खुलने पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा.

विश्वविद्यालय खुलने पर पुन: आवेदन पर निर्णय
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सह पीआरओ डॉ एके झा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं पूर्व में आवेदन कर चुके हैं. बावजूद इसके 9 नवंबर को विश्वविद्यालय खुलने पर इस पर विचार किया जा सकता है.
तृतीय दीक्षांत समारोह जनवरी-फरवरी तक
कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि बैकलॉग को क्लीयर करना है. संभव है कि जनवरी-फरवरी 2017 में तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें वर्ष 2015 व 2016 में पासआउट छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किये गये इवेंट कैलेंडर के अनुसार निर्धारित तिथि पर अगले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा.
67 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल : दीक्षांत समारोह में वर्ष 2013 व 2014 में पासआउट विभिन्न कोर्स के 67 टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. समारोह में दोनों वर्ष के करीब 1400 पासआउट छात्र-छात्राओं के शामिल होने का अनुमान है, जिन्हें डिग्री प्रदान की जायेगी. इसके अलावा जो छात्र-छात्राएं समारोह में शामिल नहीं होंगे, उनकी डिग्री संबंधित कॉलेज में भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें