सांसद ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन से भेंट की
Advertisement
आइसीसी प्लांट के लिए 28 फरवरी तक का समय मांगा
सांसद ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन से भेंट की घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो ने नयी दिल्ली में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन एसपी सिंह परिहार से मिलकर आइसीसी के मऊभंडार कारखाना के लिए 28 फरवरी 2017 तक समय मांगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से एचसीएल/आइसीसी के मऊभंडार कारखाना […]
घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो ने नयी दिल्ली में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन एसपी सिंह परिहार से मिलकर आइसीसी के मऊभंडार कारखाना के लिए 28 फरवरी 2017 तक समय मांगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से एचसीएल/आइसीसी के मऊभंडार कारखाना 1930 से संचालित हो रहा है. इसमें ऑनलाइन इंफलुएंट व एमीशन मॉनीटरिंग की उपयुक्त व्यवस्था के अभाव के कारण बंदी का आदेश जारी किया गया है. सांसद ने बताया कि उक्त संस्थान इस दिशा में उपयुक्त पहल कर रही है. बाकी कार्यों के निष्पादन के लिए फरवरी 2017 तक के समय की मांग कर रहा है.
इस कारखाने से हजारों लोगों को रोजी-रोटी निर्भर है. इस कारण उक्त आदेश के अनुपालन के लिए एचसीएल/आइसीसी को फरवरी 2017 तक का समय दी जाय. सांसद ने पर्षद के चेयरमैन को कहा कि प्रधानमंत्री से इस क्षेत्र की बंद पड़ी केंदाडीह, राखा, पाथरगोड़ा, सिद्धेश्वर-चापड़ी और धोबनी ताम्र खदानों को खोलने का अनुरोध किया है.
प्रधानमंत्री ने बंद ताम्र खदानों को फिर से खोलने की सारी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. ऐसे में मऊभंडार कारखाना बंद होने से खदानों को खोलने का औचित्य नहीं रहेगा. सांसद ने चेयरमैन से मऊभंडार कारखाना को फरवरी 2017 तक का समय मुहैया कर क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने की अपील की है. इस मौके पर 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव उपस्थित थे.
ऑनलाइन इंफलुएंट व एमीशन मॉनीटरिंग नहीं होने से बंदी का आया है आदेश
सांसद ने कहा- प्लांट इस दिशा में उपयुक्त पहल कर रहा है
प्लांट से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement