दिनेशानंद गोस्वामी व अमरप्रित का हुआ स्वागत
जादूगोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी और प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले का रविवार को जादूगोड़ा नवरंग मार्केट में रोहित सिंह के नेतृत्व में भाजपाईयों ने स्वागत किया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को मजबूत करने को लेकर बैठक हुई. मौके पर अमरप्रित सिंह काले ने कहा कि क्षेत्र को पहले से और अधिक मजबूत करने के लिए पार्टी स्तर पर बैठक की जा रही हैं. श्री काले ने कहा कि 15 नवंबर को रांची में आयोजित रैली को लेकर कार्यकर्ताओं संघ विचार किया जा रहा हैं.
वहीं दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी बैठक के दौरान देकर इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. मौके पर भाजपा नेता रोहित सिंह, करन सिंह, मंडल अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, नवीन प्रसाद, गौरव सिंह, मुन्ना प्रसाद, छोटु दास, उज्जवल गुप्ता, अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित थे.