15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव की शरण में आने वाले खाली नहीं लौटते : डॉ शिशिर

घाटशिला में सामूहिक रूद्राभिषेक पर प्रवचन व भजन कार्यक्रम घाटशिला : भगवान शिव अमंगल लगते हैं, लेकिन सभी का मंगल करते हैं. शिव का रूप निराला है. वे मृग छाल लपटते हैं और श्मशान का भस्म शरीर में लगाते हैं. भगवान शिव की शरण में आने वाला खाली हाथ नहीं लौटा. उक्त बातें घाटशिला प्रखंड […]

घाटशिला में सामूहिक रूद्राभिषेक पर प्रवचन व भजन कार्यक्रम

घाटशिला : भगवान शिव अमंगल लगते हैं, लेकिन सभी का मंगल करते हैं. शिव का रूप निराला है. वे मृग छाल लपटते हैं और श्मशान का भस्म शरीर में लगाते हैं. भगवान शिव की शरण में आने वाला खाली हाथ नहीं लौटा. उक्त बातें घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर के रूद्राभिषेक कार्यक्रम में बुधवार की शाम पलामू सिदो कान्हू मेमोरियल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ शिशिर सुमन मिश्रा ने कहीं. डॉ मिश्रा ने कहा कि तीन चीजें हमेशा बनाये रखना जरूरी है. इसमें मंदिर और संत की अहम भूमिका है. मंदिर बचेंगे, तो धर्म बचेगा. संत बचेंगे, तो श्रद्धालुओं का कल्याण होगा और धर्म की रक्षा होगी.
उन्होंने कहा कि शिव रूढ़ीवादी नहीं, कर्मवादी हैं. कर्म से ही मनुष्य को सभी चीजें मिलती हैं. शिव की शरण में जो आया, उसका कल्याण हुआ. घाटशिला में सामूहिक रूद्राभिषेक भी शिव की कृपा से संपन्न हुआ है.
डॉ मिश्रा के प्रवचन के बाद अनिता सिंह और उनके साथियों ने भजन पेश किया. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश चंद्र नारायण, मुंसिफ सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप, डॉ नागेंद्र सिंह, रेंजर सुशील कुमार वर्मा, बीडीओ सतवीर रजक, मुन्ना सिंह, नीलू दत्ता, संजय अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित थीं. संचालन रूपेश दुबे ने किया.
सामूहिक रूद्राभिषेक में पहुंचे भक्त : इसके पूर्व मंदिर परिसर में सुबह भगवान शिव का रूद्राभिषेक हुआ. उक्त कार्यक्रम पलामू सिदो कान्हू मेमोरियल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ शिशिर सुमन मिश्रा ने कराया. रूद्राभिषेक के बाद हवन कार्यक्रम हुआ. इसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुन्ना सिंह, कमलेश सिंह, ललन सिंह, रूपेश दुबे, दिलीप सिंह, रंभू सिंह, रवि सिंह, नीलू दत्ता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें