बीइइओ ने भुगतान को लेकर डीएसइ से की बात
Advertisement
मानदेय के लिए पारा शिक्षकों ने बीइइओ को घेरा
बीइइओ ने भुगतान को लेकर डीएसइ से की बात अकाउंटेंट हड़ताल पर, इस कारण हो रही परेशानी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बीआरपी-सीआरपी एवं पारा शिक्षकों ने चार माह का बकाया मानदेय दिलाने की मांग पर शनिवार को बीइइओ बीएन सिंह का घेराव किया. बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों ने बताया कि जून से अब तक उनका […]
अकाउंटेंट हड़ताल पर, इस कारण हो रही परेशानी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बीआरपी-सीआरपी एवं पारा शिक्षकों ने चार माह का बकाया मानदेय दिलाने की मांग पर शनिवार को बीइइओ बीएन सिंह का घेराव किया. बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों ने बताया कि जून से अब तक उनका मानदेय नहीं मिला है.
इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वे अपने बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं दे पा रहे हैं. दुकानदारों ने उधार देना भी बंद कर दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने दुर्गा पूजा के पूर्व मानदेय देने की बात कही थी. अबतक उनके मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. सभी ने कहा कि अगर काली पूजा के पूर्व उनका मानदेय नहीं मिला, तो सभी उग्र आंदोलन करेंगे.
बीइइओ श्री सिंह ने दूरभाष पर जिला शिक्षा अधीक्षक से बात की. उन्होंने कहा कि एकाउंटेंट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक वे अपना हड़ताल नहीं समाप्त करते तब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पायेगा.
काली पूजा तक नहीं मिला, तो आंदोलन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement