प्राचार्य को पंडित मुर्मू की तसवीर सौंपती छात्राएं.
Advertisement
घाटशिला कॉलेज में ट्राइबल विवि खोलने के पक्ष में वीसी : प्राचार्य
प्राचार्य को पंडित मुर्मू की तसवीर सौंपती छात्राएं. घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के संताली विभाग में सोमवार को पीजी पार्ट टू के विद्यार्थियों को विदाई और पीजी पार्ट वन के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने की. प्राचार्य ने कहा कि कुलपति ने घाटशिला कॉलेज में […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के संताली विभाग में सोमवार को पीजी पार्ट टू के विद्यार्थियों को विदाई और पीजी पार्ट वन के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने की. प्राचार्य ने कहा कि कुलपति ने घाटशिला कॉलेज में ट्राइबल विश्वविद्यालय खोलने की इच्छा जतायी है,
क्योंकि कॉलेज में ट्राइबल विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि. आपको केवल कागज की डिग्री से बेहतर काम नहीं मिलेगा. टीआरएल विभाग से निकलने वाले विद्यार्थी बेहतर करें. पीजी पार्ट टू के विद्यार्थियों ने समारोह में संताली विभागाध्यक्ष प्रो किशोरी मोहन हांसदा को गोदरेज की चाबी सौंपी. विद्यार्थियों ने कहा कि संताली विभाग में अलमीरा नहीं है. अब इसी अलमीरा में प्रो हांसदा आवश्यक वस्तुओं को संजो कर रखेंगे.
समारोह को प्रो नरेश कुमार, पीजी पार्ट टू के छात्र लेदेम मार्डी और छात्रा सरस्वती मुर्मू ने संबोधित किया. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसका संचालन सालखन मुर्मू ने किया. मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष दशमत मुर्मू, रामजीत टुडू, टीका राम सोरेन, सुराई हेंब्रम, जसमती गोड़सोरा, मानिक मार्डी, जमादार सोरेन, दशमत किस्कू समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. समारोह का उदघाटन संताली विभागाध्यक्ष प्रो हांसदा ने पंडित रघुनाथ मुर्मू की तसवीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जविलत कर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement