चांडिल : ईचागढ़ के मिलन चौक गांव में मेडिकल दुकानदार पर पांच अपराधियों ने रविवार की शाम करीब छह बजे फायरिंग कर दी. निशाना चूक जाने के कारण गोली दुकान के शटर पर लगी और दुकान
दार बाल-बाल बच गये. उधर, ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाशों का पीछा करके एक को पकड़ लिया. बाकी चार बदमाश भागने में सफल रहे.
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक गांव स्थित मंदाकिनी मेडिकल दुकान पर दो बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी आये और उसके मालिक नेपाल चंद्र महतो पर गोली चला दी. गनीमत थी कि निशाना चूक गया और गोली दुकान के शटर पर जा लगी. इससे नेपाल चंद्र बाल-बाल बच गये. फायरिंग के बाद बाइक से भाग रहे पांचों बदमाशों का ग्रामीणों ने पीछा किया.
ईचागढ़ में मेडिकल दुकानदार…
इस दौरान सालुकडीह गांव के पास एक अपराधी को धर दबोचा गया. अपराधी के पास से एक पिस्टल, 7.65 एमएम के दो खोखे, एक जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है.
बाइक से भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने किया पीछा : ग्रामीणों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो अपराधियों को भागते हुए जब लोगों ने देखा, तो उनका पीछा किया. ग्रामीणों से बचने के लिए बाइक को छोड़कर दो अपराधी झाड़ियों के पीछे छिप गये. इनमें से को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया.
पांच अपराधियों ने सरेशाम चलायी गोली
एक पिस्टल, कारतूस बरामद
सिमडेगा गांव का रहने वाला है अपराधी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने बताया कि पकड़े गये अपराधी ने अपना नाम देवेन्द्र दास निवासी गांव सिमडेगा बताया है. उससे पूछताछ के क्रम में पता चला कि दो बाइक पर पांच अपराधी आये थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाकी अपराधियों को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा.
अपराधी से बरामद पिस्टल व गोलियां.