30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, 13 ने नाम वापस लिये

घाटशिला : 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. 17 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पांच प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. वहीं 13 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. अंतिम सूची में अध्यक्ष पद पर चार, उपाध्यक्ष पद पर पांच, सचिव पद […]

घाटशिला : 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. 17 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पांच प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. वहीं 13 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. अंतिम सूची में अध्यक्ष

पद पर चार, उपाध्यक्ष पद पर पांच, सचिव पद पर पांच, संयुक्त सचिव पद पर छह, उप सचिव पद पर चार और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. ज्ञात हो कि 16 सितंबर को 49
प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया था, मगर 47 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. दो प्रत्याशियों ने अंतिम समय तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.
नाम वापसी के बाद के बाद 29 प्रत्याशी मैदान में
नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद कॉलेज प्रशासन ने प्रत्याशियों की सूची जारी की. अब चुनाव में 29 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद पर नारायण मुर्मू, श्यामल माझी, सोलोमन हेंब्रम और दशमत मुर्मू, उपाध्यक्ष पद पर बाल्ही सोरेन, रघु टुडू, जमादार सोरेन, गौरभ कुमार शर्मा और मदन मोहन किस्कू, सचिव पद पर शशिकांत पाठक, प्रियंका दांगी हेंब्रम, मंटू कुमार महतो, मधु हांसदा और संजीत मुर्मू, संयुक्त सचिव पद पर दीपक कुमार साव, प्रदीप शर्मा, मानसिंह टुडू,
सालगे सोरेन, दीपक मुंडा और गौतम कुमार हांसदा, उप सचिव पद पद पर नवीन महतो, मोहित कुमार साह, राजेश कर्मकार और रामजीत टुडू तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर नितेश माहली, विद्यानाथ माहली, शंकर बेहरा, जसवती गोड़सोरा और उत्तम कुमार दास चुनाव मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें