बीइइओ ने दिया आश्वासन
चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे हाई स्कूल के आदेशपाल कृष्ण कुमार ने शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के आश्वासन पर अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त किया. विदित हो कि वेतन भुगतान समेत कई मांगों को लेकर कृष्ण कुमार अपने परिवार के साथ 24 जनवरी से अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गये थे.
उनका कहना था कि प्रधानाध्यापक ने उनके वेतन के भुगतान पर रोक लगा दिया है. सात माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है. इसके कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है. बीइइओ वासुदेव राय आज अनशन स्थल पर पहुंचे.
उन्होंने अश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार होगा. वेतन भुगतान की दिशा में पहल होगी. उन्होंने कृष्ण कुमार को नारियल पानी पिलाया. इसके बाद उन्होंने अपना अनशन समाप्त घोषित किया.