गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड में 30 मई की रात आयी आंधी से मुढ़ाकांठी पंचायत के अर्जुनबेड़ा गांव के दर्जनों घर के छप्पर, टाली व टिन उड़ गये. वहीं आंधी के कारण बिजली गुल हो गयी. सोमवार रात कई घरों में भोजन नहीं बना. आंधी से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई पेड़ उखड़ कर गिर पड़े. ग्रामीणों ने बताया कि अगर आंधी दस मिनट और रह जाती, तो गांव का नक्शा बदल जाता. आंधी से कंकी सबरीन, शशांक महतो,
धनंजय महतो, उत्तम कुमार महतो, सत्य रंजन महतो, बानेश्वर महतो, लंबोदर महतो, यामिनी कांत महतो, मनोरंजन महतो, जहर सबर समेत अन्य ग्रामीणों के घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं मंगलवार की सुबह हुई बारिश से घर में रखे धान, कपड़ा, जरूरी कागजात समेत अन्य कई समान भींग गये. बारिश से बचने के लिए ग्रामीणों ने टाली, पुआल आदि की व्यवस्था कर अपने अपने घरों की छावनी की.