केंद्र सरकार ने जिले के दो स्कूलों का किया चयन
Advertisement
बीडीएसएल हाइस्कूल में खुलेगी पौधशाला
केंद्र सरकार ने जिले के दो स्कूलों का किया चयन घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेव दास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में स्कूल नर्सरी योजना के तहत नर्सरी (नर्सरी) खोली जायेगी. यह योजना भारत सरकार की वन-पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की है. इस योजना के तहत 1000 स्क्वायर फीट पर नर्सरी खोली जायेगी. नर्सरी […]
घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेव दास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में स्कूल नर्सरी योजना के तहत नर्सरी (नर्सरी) खोली जायेगी. यह योजना भारत सरकार की वन-पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की है. इस योजना के तहत 1000 स्क्वायर फीट पर नर्सरी खोली जायेगी. नर्सरी की देखभाल स्कूल की छात्राएं करेंगी. उन्हें नर्सरी में लगे पौधों की देखभाल के लिए वन विभाग मोटिवेट करेगा. पौधा लगाने, उसमें पानी देने और उन्हें सिंचित करने के बाद उक्त पौधों को अन्य स्कूलों में लगाया जायेगा.
रेंजर सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि भारत सरकार की वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की इस योजना के तहत जिले के दो स्कूलों का चयन किया गया है. जमशेदपुर के एक स्कूल और घाटशिला के बीडीएसएल गर्ल्स हाई स्कूल को चुना गया है. इस स्कूल में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य है. उक्त पौधे फलदार, छायादार, टीमर प्रजाति और ओरनामेंटल होंगे. स्कूल की छात्राएं पौधे लगाने और उन्हें बचाने में निपुण होंगी.
वह दूसरों को भी पौधे लगाने और उन्हें बचाने की जानकारी देंगी. इसके लिए स्कूल को 25 हजार की राशि मिलेगी. रेंजर ने कहा कि बीडीएसएल गर्ल्स हाई स्कूल में उन्होंने नर्सरी के लिए भूमि चयनित कर ली है. एक मीटर में 10.76 फीट होते हैं. स्कूल में 1000 पौधे वाले नर्सरी के लिए 1000 स्क्वायर की भूमि की जरूरत है. इसका चयन कर लिया गया है. जल्द ही स्कूल में नर्सरी का शुभारंभ होगा. उन्होंने स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजना दत्ता से नर्सरी के संबंध में जानकारी ली और भूमि का चयन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement