चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में शनिवार को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सत्यवान बारिक की अध्यक्षता में लोक शिक्षा अभियान पर विचार गोष्ठी सह बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला के वरीय अधिवक्ता यामिनी कांत महतो ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सरकारी कर्मचारी,
पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और न्यायिक सेवा के प्रतिनिधियों के बच्चों को नामांकित करें. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय के अधिनियम का पालन किया गया. सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया जाये.