23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी. के विजय कुमार सीआरपीएफ मुख्यालय बानालोपा पहुंचे, कहा

मुस्तैदी से चलायें नक्सल विरोधी अभियान नक्सल विरोधी अभियान को लेकर मऊभंडार में झारखंड, बंगाल व ओड़िशा पुलिस के अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक मंथन किया. मुसाबनी : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (नक्सल) के विजय कुमार ने गुरुवार को मुसाबनी के सीआइटी प्रशिक्षण केंद्र तथा सीआरपीएफ 193 बटालियन मुख्यालय बानालोपा का दौरा कर निरीक्षण किया. […]

मुस्तैदी से चलायें नक्सल विरोधी अभियान

नक्सल विरोधी अभियान को लेकर मऊभंडार में झारखंड, बंगाल व ओड़िशा पुलिस के अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक मंथन किया.
मुसाबनी : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (नक्सल) के विजय कुमार ने गुरुवार को मुसाबनी के सीआइटी प्रशिक्षण केंद्र तथा सीआरपीएफ 193 बटालियन मुख्यालय बानालोपा का दौरा कर निरीक्षण किया. सीआइटी में विजय कुमार ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ केंद्र में प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिया. सीआइटी से श्री कुमार का काफिला बानालोपा के सीआरपीएफ 193 बटालियन मुख्यालय पहुंचा.
बानालोपा में नक्सल विरोधी अभियान के लिए जवानों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली तथा 193 बटालियन का अवलोकन किया. मुख्यालय से श्री कुमार मोहनडेरा स्थित जोनल ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे और प्रशिक्षण लेने वाले जवानों को संबोधित किया. श्री कुमार ने जवानों को मुस्तैदी के साथ नक्सल विरोधी अभियान चलाने की बात कही. अधिकारियों के साथ दो बार की बैठक :
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (नक्सल) के विजय कुमार ने गुरुवार की सुबह 10.20 बजे मऊभंडार गोल्फ मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे. उन्होंने तीन राज्यों की पुलिस के साथ निदेशक बंगला में सुबह 10.30 बजे से बैठक की, जो एक बजे तक चली. बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण झारखंड प्रशांत सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) मनविंदर सिंह भाटिया,
डीआइजी कोल्हान शंभू ठाकुर, आइजी पश्चिम बंगाल ज्ञानवंत सिंह, कंस्ट्रेट एन झा, डीआइजी बालासोर घनश्याम उपाध्याय, एसपी मयूरभंज गदाधर प्रधान, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मो अरसी, डीजी सीआइएसएफ अजय नंद, एसपी पुरुलिया मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें