बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की डोमजुड़ी पंचायत की इटामुंडा गांव निवासी मुखिया विमला मुंडा ने कहा कि उनके पति पूर्व मुखिया उत्तम मुंडा की एक साजिश के तहत हत्या की गयी है. हत्या इस अंदाज में की गयी है कि मामला दुर्घटना का प्रतीत हो. उन्होंने कहा कि उनके पति की धारदार हथियार से हत्या की गयी है.
पुलिस मामले का उदभेदन कर हत्यारों को गिरफ्तार करे.