घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के काड़ाडुबा तारामणी स्मारक हाई स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश्वर सिंह के भरोसे है. वे स्कूल में झाड़ू देने से लेकर शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. अगर स्कूल का कोई काम करना है, तो इसकी भी जिम्मेदारी उन्हीं पर है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में पियून थे, वह सेवानिवृत्त हो गया. इस स्कूल में पियून के पद पर केशर मार्डी और गोकुल चंद्र पाल थे. दोनों सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
स्कूल का हाल दयनीय है. काड़ाडुबा की मुखिया माही हांसदा, उप मुखिया सुधांशु भकत ने विद्यालय में शिक्षक की कमी के मामले में सांसद, विधायक और उपायुक्त तक को जानकारी दी है, मगर अभी तक स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है. पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा कि टुसू मेला में भाग लेने के लिए जन प्रतिनिधि दामपाड़ा आते हैं. संस्कृति और सभ्यता बचाने के लिए बड़ी- बड़ी बात करते हैं.
शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी. इस पर किसी का ध्यान नहीं है. इस स्कूल में काड़ाडुबा और उसके आसपास के युवक- युवतियां नि:शुल्क में स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षा देते हैं. बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोई शिक्षक आने को इच्छुक नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षक की कमी है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देंगे.