गालूडीह : प्रभात खबर में चंद्ररेखा घाट से बालू की लूट शीर्षक के साथ समाचार छपने से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा.खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन से बालू खनन बंद हो गया. शुक्रवार से दिन में बालू खनन बंद है.परंतु रात के अंधेरे में बालू माफिया चुप चोरी घाट से बालू खनन करवा कर अन्यंत्र टपा रहे हैं.
एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता सह पेटीदार बालू खनन करवा रहा है.उक्त नेता सह पेटीदार ही अपने ट्रैक्टर से बालू लाद कर अन्यंत्र टपा रहा है. समाचार प्रकाश में आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया. बालू खनन पर रोक लगाने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश भी दिया गया है. बावजूद इसके कानून का भय कहीं नजर नहीं आ रहा है.
अब दिन में खनन बंद कर रात के अंधेरे में खनन किया जा रहा है इससे सरकार को लाखों के राजस्व का चूना लग रहा है.जानकारी हो कि चंद्ररेखा बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है.बिना नीलामी के यहां से बालू खनन अवैध है.