Advertisement
भाजपा ने अनाज वितरण की मांग की
चाकुलिया : कुलिया के भाजपाइयों ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ सह प्रभारी एमओ गणेश महतो से मिल कर गरीबों के बीच अनाज वितरण कराने की मांग की. मौके पर मंडल अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक ने कहा कि बीते तीन माह से गरीबों के बीच अनाज का वितरण नहीं किया गया है. इससे […]
चाकुलिया : कुलिया के भाजपाइयों ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ सह प्रभारी एमओ गणेश महतो से मिल कर गरीबों के बीच अनाज वितरण कराने की मांग की. मौके पर मंडल अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक ने कहा कि बीते तीन माह से गरीबों के बीच अनाज का वितरण नहीं किया गया है.
इससे भाजपा सरकारी का बदनामी हो रही है. यह बरदास्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने मांग की कि खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल गरीबों के बीच जल्द ही अनाज का वितरण किया जाये. मौके पर श्री महतो ने कहा कि अक्तूबर माह का अनाज डीलरों के बीच किया जा चुका है.
नवंबर और दिसंबर माह का अनाज जल्द ही आबंटन कर दिया जायेगा. उन्होंने डीलरों से कहा है कि सूचि में जिनके नाम शामिल हैं उनके बीच अनाज का वितरण किया जाये. मौके पर साधन मल्लिक, राजीव महापात्रा, सचिन पाल, शिशिर राणा, हिमांशु बेरा, नंदी मुर्मू, सुकुमार महतो, महादेव नायक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement