सुबह से शाम तक चली अदालत
घाटशिला : घाटशिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. मेगा लोक अदालत में तीन बेंच लगा कर कई लंबित एवं प्री लिटीगेशन मामला का निष्पादन किया गया.
लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके मिश्र के अलावा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो नसुरूद्दीन, सिविल जज दिनेश कुमार, जेएम विश्वनाथ भकत और घाटशिला के एसडीओ अमित कुमार समेत कई अधिवक्ता और लोग उपस्थित थे. लोक अदालत के प्रथम बेंच में मामलों का निष्पादन जिला एवं सत्र न्यायाधीश वरुण कुमार मिश्र ने किया.
इस बेंच में वकील थे टीसी दास और स्पर्श साह. दूसरे बेंच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो नसुरूद्दीन ने मामलों का निष्पादन किया. इस बेंच में वकील दीप्ती दास भी उपस्थित थीं. तीसरे बेंच में जिला जज दिनेश कुमार और एपीपी ने मामलों का निष्पादन किया. लोक अदालत में अनेक लोग पहुंचे थे. सुबह से शाम तक अदालत चली और लंबित मामलों की सुनवाई की गयी.
इस लोक अदालत में कई मामले निष्पादित किये गये. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित 429 मामले निष्पादित हुए एवं 93 लाख 73 हजार 76 रुपये वसूली हुई. बीएसएनएल 85 मामले निष्पादित किये गये. इसमें दो लाख 73 हजार 250 रुपये वसूले गये. बिजली के 536 मामले निष्पादित हुए. 1170 प्री लिटेगेशन केश का निष्पादन हुआ. एक कप्सेशन मामला निष्पादन हुआ.
ओरियेंटेल इंश्योरेश कंपनी से एक लाख 50 हजार राजस्व वसूली हुई. 128 क्रिमनल केश का निष्पादन हुआ. दो लाख पांच हजार 500 राजस्व की वसूली भी हुई. एसडीएम कोर्ट के 53 मामलों का निष्पादन हुआ और एक लाख 86 हजार राजस्व वसूली हुई. निष्पादित सभी मामलों की जानकारी शाम में विधिक सेवा प्राधिकार घाटशिला के सचिव दिनेश कुमार ने दी.