धालभूमगढ़ : सोमवार को धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी पंचायत के बगुला बालू घाट पर ग्रामीणों ने बगैर ग्राम सभा किये बालू घाट की नीलामी और बालू की लूट मचाने का विरोध किया. ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सीओ एचसी मुंडा, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार और थाना प्रभारी आरपी महतो के वाहन को तीन घंटे तक जाहेर थान के पास रोके रखा.
ग्रामीणों को समझा कर तीनों पदाधिकारी किसी तरह गांव से निकले. नईम, दुलाल मुंड, समाय मुंड, हैदर अली, सुकदा मुर्मू, भुसकु मुर्मू, धनपति मुर्मू, सोमिंदर कर्मकार, अन्नू कर्मकार, राम राय मुर्मू, अधिन कर्मकार, चुनका मार्डी ने बताया कि बगैर भौतिक रूप से ग्राम सभा आयोजित किये ही बगुला बालू घाट की नीलामी की गयी है.
ग्रामीण भौतिक रूप से ग्रामसभा कर बालू घाट की नीलामी की जाय. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुखिया ने बगौर ग्राम सभा के ही अनापत्ति प्रमाण निर्गत किया है.
प्रशासन गांव में अशांति फैलाना चाहता है. प्रशासन नीलामी लेने वाले के पक्ष में काम करने आये थे. गांव में किसी को सूचना दिये ही बगैर ही पदाधिकारी बालू घाट से बालू उठाव कराने गये थे.