गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर में बीआरजीएफ योजना से लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन तो बना दिया गया है, परंतु इस केंद्र तक जाने के लिए सड़क और नहर पर पुलिया नहीं बनायी गयी है.
नतीजतन उक्त स्वास्थ्य केंद्र नहर के पानी से घिर कर टापू बन गया है. मरीजों, गर्भवती माताओं को नहर के पानी से पार होकर स्वास्थ्य जाना पड़ता है. रात में अगर कोई मरीज यहां पहुंचते हैं, तो उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस स्वास्थ्य केंद्र में दो एएनएम बेला सरकार और रेखा कुमारी कार्यरत हैं.
बेला सरकार तो यहां ही रहती है और दिन–रात मरीजों की सेवा करती है. उन्होंने बताया कि केंद्र बन कर एक साल तक बंद ही था. एक साल पूर्व ही विभाग ने हैंड ओवर दिया. इस स्वास्थ्य केंद्र में बिजली और पानी की सुविधा भी नहीं है. इसके बावजूद यहां संस्थागत प्रसव कराये जाते हैं. केंद्र के आगे से नहर गुजरने से गर्भवती माताओं को यहां पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ती है. एएनएम ने नहर पर एक पुलिया निर्माण कराने की मांग की है.
ग्रामीण इस मांग के पक्षधर हैं. मुखिया कारमी सोरेन और पंसस सुनाराम सोरेन ने कहा कि नहर पर पुलिया और केंद्र तक जाने के लिए पीसीसी सड़क की मांग बीडीओ से करेंगे.