17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टापू बन चुका है केशरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर में बीआरजीएफ योजना से लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन तो बना दिया गया है, परंतु इस केंद्र तक जाने के लिए सड़क और नहर पर पुलिया नहीं बनायी गयी है. नतीजतन उक्त स्वास्थ्य केंद्र नहर के पानी से घिर कर टापू बन गया […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर में बीआरजीएफ योजना से लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन तो बना दिया गया है, परंतु इस केंद्र तक जाने के लिए सड़क और नहर पर पुलिया नहीं बनायी गयी है.

नतीजतन उक्त स्वास्थ्य केंद्र नहर के पानी से घिर कर टापू बन गया है. मरीजों, गर्भवती माताओं को नहर के पानी से पार होकर स्वास्थ्य जाना पड़ता है. रात में अगर कोई मरीज यहां पहुंचते हैं, तो उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस स्वास्थ्य केंद्र में दो एएनएम बेला सरकार और रेखा कुमारी कार्यरत हैं.

बेला सरकार तो यहां ही रहती है और दिनरात मरीजों की सेवा करती है. उन्होंने बताया कि केंद्र बन कर एक साल तक बंद ही था. एक साल पूर्व ही विभाग ने हैंड ओवर दिया. इस स्वास्थ्य केंद्र में बिजली और पानी की सुविधा भी नहीं है. इसके बावजूद यहां संस्थागत प्रसव कराये जाते हैं. केंद्र के आगे से नहर गुजरने से गर्भवती माताओं को यहां पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ती है. एएनएम ने नहर पर एक पुलिया निर्माण कराने की मांग की है.

ग्रामीण इस मांग के पक्षधर हैं. मुखिया कारमी सोरेन और पंसस सुनाराम सोरेन ने कहा कि नहर पर पुलिया और केंद्र तक जाने के लिए पीसीसी सड़क की मांग बीडीओ से करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें